गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। यानी पांच साल में अडानी की संपत्ति 17 गुना बढ़ी।
पांच साल में अडानी इंटरप्राइजेज ने 23 गुना से अधिक रिटर्न दिया है तो अडानी पावर 12 गुना चढ़ा है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अरबपति हैं। शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों के शेयरों की बदौलत अडानी की संपत्ति में पिछले पांच साल में
17 गुना उछली है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 5 साल पहले निवेश करने वाले और अब तक इसमें टिके रहने वाले निवेशक भी मालामाल हुए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 9 सितंबर 2017 को गौतम अडानी के पास कुल 8.39 अरब डॉलर की संपत्ति थी और अब कुल 143 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। यानी पांच साल में अडानी की संपत्ति 17 गुना बढ़ी। पांच साल में अडानी इंटरप्राइजेज ने 23 गुना से अधिक रिटर्न दिया है तो अडानी पावर 12 गुना चढ़ा है।आइए देखें अडानी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा…
अडानी इंटरप्राइजेज
अडानी इंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 1 सितंबर 2017 को महज 136.60 रुपये थी। इस मंगलवार यानी 30 अगस्त 2022 को यह 3192.60 रुपये पर बंद हुआ। इन पांच सालों में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का मूल्य 23 गुना से अधिक हो गए। यानी इस अवधि में निवेशकों का एक लाख 23 लाख से अधिक हो गया।
अडानी पावर
अडानी पावर 5 साल पहले एक सितंबर 2017 को 32.35 रुपये पर था। मंगलवार 30 अगस्त को 413.95 रुपये पर बंद हुआ। इन 5 सालों में यह स्टॉक करीब 12 गुना बढ़ा।
अडानी ग्रीन
अडानी ग्रीन के एक शेयर की कीमत 22 जून 2018 को केवल 29.45 रुपये थी। मंगलवार को यह 2447.10 रुपये पर बंद हुआ यानी 4 साल कुछ महीने में यह 83 गुना उछल गया। यानी 4 साल पहले इस स्टॉक में जिसने भी एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब 83 लाख हो गए होंगे।
अडानी पोर्ट
1 सितंबर 2017 को अडानी पोर्ट शेयर के भाव 394.90 रुपये पर थे और 30 अगस्त को 840 रुपये पर बंद हुए। इस अवधि में यह 112 फीसद से अधिक उछला है।
अडानी टोटल गैस
15 जनवरी 2021 को अडानी टोटल गैस का शेयर भाव 359.95 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 3750 रुपये पर पहुंच गया। यानी 2 साल से भी कम समय में इसने अपने निवेशकों का पैसा करीब 10 गुना कर दिया।
अडानी ट्रांसमिशन
पांच साल में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने 3015.90 फीसद की उड़ान भरी है। एक सितंबर 2017 को 127.70 रुपये पर बंद होने वाला यह शेयर 30 अगस्त 2022 को 3979 रुपये पर बंद हुआ। यानी पांच साल में इसने अपने निवेशकों के पैसों को 31 गुना कर दिया।
अडानी विल्मर
इसी साल फरवरी में लिस्ट हुई अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी अडानी विल्मर भी अपने निवेशकों को मालामाल कर रही है। महज सात महीने से कम समय में इसने करीब 82 फीसद का रिटर्न दिया है। 227 रुपये के लो से यह स्टॉक अब 693 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि इसका 52 हफ्तों का उच्च 878 रुपये है।