रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आदिवासी नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की आज यहां हुई बैठक में नेता चुन लिए गए। श्री साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
श्री साय को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पार्टी पर्यवेक्षकों केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं सर्वानंद सोनोवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया एवं सह प्रभारी नितिन नबीन की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया।
राज्य में विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटो पर जीत कर पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। नवम्बर 2000 में मध्यप्रदेश को विभाजित कर आस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ में श्री साय भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। श्री साय जशपुर जिले की कुनकुरी सीट से विधायक है।
आदिवासी नेता विष्णु देव साय 2014- 2019 तक रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में स्टील राज्य मंत्री रहे, वे 2020-2022 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं।
राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आई थी। इसके बाद लगातार 2008 एवं 2013 में भी भाजपा ने चुनाव जीता और डा. रमन सिंह लगातार तीनों बार मुख्यमंत्री रहे थे।
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे, सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता करेंगे शिरकत
आदिवासी, ओबीसी और सामान्य वर्ग, सबको साधने के लिए यूपी की तर्ज पर वन प्लस टू फॉर्मूले की चर्चा थी और ऐसा ही हुआ भी, बीजेपी ने दिग्गज आदिवासी नेता पार्टी के पुराने कद्दावर विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है, विजय शर्मा के रूप में सामान्य और अरुण साव के रूप में ओबीसी चेहरे की डिप्टी सीएम पद पर ताजपोशी भी तय हो गई है।