प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को यह यात्री भवन अध्यात्म और पर्यटन के संगम की अनुभूति देगा
गांधीनगर। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र विश्वविख्यात तीर्थक्षेत्र अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आकार ले रहे भव्य राम मंदिर के निकट गुजरात सरकार की ओर से विशाल यात्री भवन के निर्माण का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस भव्य राम मंदिर का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के निकट ही आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से यात्री भवन के निर्माण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
यह यात्री भवन भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए अध्यात्म और पर्यटन का संगम बनेगा।
इतना ही नहीं, यह भवन प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विरासत पर गौरव के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ने के कार्य सूत्र को भी साकार करेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के प्रमोशन के लिए जापान के दौरे पर रवाना होने से पहले शनिवार दोपहर अयोध्या पहुंचे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर परिसर के पूरे होने के कगार पर पहुंचे कामकाज की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धा भाव के साथ रामलला के दर्शन-अर्चन और हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायी उपस्थिति में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में इस भव्य राम मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा।