मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व के मानचित्र पर ध्रुव तारे की भाँति चमक रहा है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे से महिला सशक्तिकरण के नए अध्याय का आरंभ
सरकार के रूप में किसी भी भेदभाव के बिना प्रत्येक समाज के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करना हमारा उत्तरदायित्व
सिविल अस्पताल के किडनी विभाग के प्रमुख श्री विनीत मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई
गुजरात सहित अन्य राज्यों की कलात्मक वस्तुओं की 12-13 अगस्त तक दो दिवसीय प्रदर्शनी
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा अहमदाबाद में आयोजित ‘समृद्धि ट्रेड फ़ेयर 2023’ का शनिवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता तथा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देकर महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय आरंभ किया है। प्रधानमंत्री ने राज्य तथा राष्ट्र के विकास में महिलाओं के योगदान को महत्व दिया है।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इसी विचार को आगे बढ़ाने के लिए माहेश्वरी समाज द्वारा किया गया ‘समृद्धि ट्रेड फ़ेयर 2023’ का आयोजन अभिनंदनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश को दुनिया के मानचित्र पर इस प्रकार स्थापित किया है, जैसे आकाश में ध्रुव तारा चमक रहा हो।
अहमदाबाद के शाहीबाग़ क्षेत्र में स्थित माहेश्वरी समाज भवन में 12 तथा 13 अगस्त तक दो दिनों के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। माहेश्वरी समाज की वुमन विंग ‘माहेश्वरी संगिनी’ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में गुजरात सहित अन्य राज्यों के कारीगरों द्वारा निर्मित कलात्मक वस्तुओं को विक्रय के लिए प्रस्तुत किया गया है।
श्री भूपेंद्र पटेल ने माहेश्वरी समाज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के रूप में किसी भी भेदभाव के बिना प्रत्येक समाज के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करना हमारा उत्तरदायित्व है। उन्होंने इस समाज के द्वारा दान करने की उदार प्रवृत्ति की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ जैसे आयोजनों के कारण जन-जन में राष्ट्र प्रेम की भावना देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदा-सर्वदा समाज के अंतिम छोर के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया है; जिसके परिणामस्वरूप अंतिम छोर के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गाँवों में आज सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की गुणवत्तायुक्त सुविधाएँ पहुँची हैं। आज आदिवासी क्षेत्रों की महिलाएँ भी डॉक्टर तथा पायलट बन रही हैं।
अंगदान के प्रति जागरूकता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के सदस्य को खोने की स्थिति बहुत संवेदनशील होती है। ऐसे में यदि मृतक के परिजनों को समझाया जाए, तो अंगदान के ज़रिये अनेक लोगों को नया जीवन मिलता है।
इस उद्घाटन समारोह में अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के किडनी विभाग के प्रमुख श्री विनीत मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई।
‘समृद्धि ट्रेड फ़ेयर 2023’ के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला तथा स्थानीय पार्षद और माहेश्वरी समाज के अग्रणी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
माहेश्वरी संगिनी संगठन अहमदाबाद की अध्यक्ष – ज्योति लाहोटी, मंत्री – ममता कोठारी, कोषाध्यक्ष – रेखा जागेटिया सहित समस्त संगिनी संगठन की कार्यकारिणी श्री माहेश्वरी सेवा समिति अहमदाबाद के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र मुंदड़ा एवं चेयरपर्सन कैलाशचन्द्र खटोड़, युवा संगठन की टीम एवं सभी संगठन के महानुभाव इस अवसर पर उपस्थित रहे।
गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यमल भाई व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Super fast newz in hindi