भीलवाड़ा। अयोध्या में 2 लाख 80 हजार वर्गफीट में करीब 175 कराेड़ रुपए की लागत से बनने वाले शौर्य भवन के साथ ही जनोपयोगी सेवा केंद्र के निर्माण को लेकर माहेश्वरी बंधुओं में उत्साह है। भवन में सर्व सुविधायुक्त 400 कमराें के अलावा दो ऑडिटोरियम, योग शाला, मैरिज हॉल, मंदिर, पार्किंग का भी निर्माण कराया जाएगा।
अयोध्या शौर्य भवन के चेयरमैन व अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधायुक्त इस भवन में पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि शौर्य भवन के लिए संरक्षक पदमभूषण राजश्री बिरला बिरला ग्रुप मुंबई द्वारा 21 करोड़, राधाकिशन दम्माणी दम्माणी ग्रुप, मुंबई, वेणुगोपाल, हरिमोहन बांगड़ श्री सीमेंट कोलकाता, सत्यनारायण नुवाल सोलर ग्रुप नागपुर, रामपाल सोनी संगम ग्रुप भीलवाडा, देवकिशन झंवर चेन्नई, पद्मश्री बंशीलाल राठी परिवार चेन्नई द्वारा 5-5 करोड़ रुपए, लक्ष्मीनारायण सोमाणी इनलैंड ग्रुप मुंबई, गोपीकिशन उमेश मालाणी परिवार जोधपुर, महेशचंद्र बल्दवा, महेश भगवती बल्दवा फाउंडेशन हैदराबाद, रामावतार नरेंद्र साबू परिवार, बिमलादेवी साबू चौरिटेबल ट्रस्ट सूरत, रामनिवास मानधनी रामनिवास योगेश मानधनी फाउंडेशन जालना, जीएल मानधनी परिवार राजकुमार बिजय पवन अशोक मानधनी हैदराबाद, जयकिशन झंवर चेन्नई द्वारा 3-3 करोड़ रुपए, ब्रजेश माहेश्वरी कोटा, ललितमोहन राठी बैंगलोर, ओंकारनाथ मूंदड़ा वाराणसी, सुरेश देवपुरा केलिफोर्निया, किशोर बंग मुंबई, पुरषोत्तम काकानी बेलारी हैदराबाद, कैलाश काबरा गुवाहाटी, रामावतार झंवर मुंबई, भंवरलाल सोनी जोधपुर, बजरंग अजय जाखोटिया जयपुर, रामगोपाल गिरधर मूंदड़ा सूरत, चतुर्भुज अर्जुन राठी जोधपुर, श्याम राठी आनंद, आरडी बाहेती चेरिटेबल ट्रस्ट ट्रस्टी आरडी बाहेती जयपुर द्वारा भवन के लिए 1-1 करोड़ रुपए की सहमति प्रदान की गई।
अयोध्या में बनेगा कीर्ति स्तम्भ, जो दिलाएगा मेवाड़ की याद
शौर्य भवन दो लाख 80 हजार वर्गफीट में बनेगा। इसके निर्माण को लेकर माहेश्वरी बंधुओं में उत्साह है। यहां चित्तौड़ दुर्ग पर बने विजय स्तम्भ की तर्ज पर महेश शौर्य कीर्ति स्तम्भ का निर्माण किया जाएगा।
अयोध्या में यह कीर्ति स्तम्भ मेवाड़ की याद दिलाएगा।
शौर्य भवन की निर्माण समिति के चेयरमैन भीलवाड़ा के उद्योगपति रामपाल सोनी ने बताया कि कुल निर्माण लागत का राजस्थान का 25 और भीलवाड़ा का आठ प्रतिशत योगदान होगा।
चेयरमैन सोनी ने खुद शौर्य भवन निर्माण में पांच करोड़ का योगदान दिया है।
देशभर से माहेश्वरी समाज इसमें योगदान दे रहा है। पत्रकार वार्ता में पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू भी मौजूद रहे।
शौर्य भवन में श्यामसुंदर सोनी, संदीप काबरा, आरएल काबरा, नंदकिशोर लखोटिया, श्यामसुंदर काबरा का सहयोग रहा। सोनी ने बताया कि भवन के लिए भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है। शौर्य भवन करीब 2 वर्ष में बनाने की योजना है। उन्हाेंने बताया कि राम मंदिर को लेकर देश में उत्साह है। दर्शनार्थियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा शौर्य भवन का निर्माण किया जा रहा है।