अहमदाबाद में होगा 21 दिनों का प्रवास, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
अहमदाबाद। 9 मार्च से 29 मार्च तक आचार्य श्री महाश्रमणजी अहमदाबाद के छह क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। इस दौरान अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन भी आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में आयोजित होंगे।
9 मार्च को आचार्यश्री अहमदाबाद में मंगल प्रवेश करेंगे और कोबा में स्थित प्रेक्षा विश्व भारती में त्रिदिवसीय प्रवास करेंगे। यहां आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में स्वागत समारोह के उपरान्त 10 मार्च को जैन भगवती दीक्षा समारोह, अष्टदिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारम्भ, 11 मार्च को ग्लोबल कनेक्ट का कार्यक्रम समायोजित होगा। इसके उपरान्त आचार्यश्री का 12-13 मार्च को मोटेरा – साबरमती, 14 – 15 मार्च पश्चिम क्षेत्र, 16-26 मार्च तेरापंथ भवन- शाहीबाग, 27-28 मार्च कांकरिया- मणिनगर और 29 मार्च को अमराईवाड़ी – ओढ़व में प्रवास है।
आचार्य महाश्रमण जी का वर्ष 2023 से 2026 के चातुर्मास घोषित
वर्ष 2023 का चातुर्मास मुंबई में होगा। वर्ष 2024 का मर्यादा महोत्सव मुंबई तथा 2024 का चातुर्मास सूरत लिए फरमाया हुआ है। इसी तरह वर्ष 2025 का चातुर्मास अहमदाबाद में होगा तथा वर्ष 2026 का मर्यादा महोत्सव छोटी खाटू एवं 2026 का चातुर्मास तेरापंथ धर्मसंघ की राजधानी लाडनूं में होगा। वर्ष 2027 का मर्यादा महोत्सव भी लाडनूं में होगा।