नई दिल्ली। दिल्ली में G20 समिट का समापन हो गया है। पीएम मोदी ने 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले आयोजन की अध्यक्षता सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ भी प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी आज भारत के अहम साझेदार देशों युएई और दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। G20 के अहम सदस्य यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी पीएम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
G20 के सफल आयोजन के लिए उपराष्ट्रपति ने ‘भारत’ को बधाई दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि G20 में अपनाया गया ‘नई दिल्ली घोषणापत्र’ एक व्यापक दस्तावेज है, क्योंकि यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका पेश करता है। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से X पर कहा गया, “नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और सफल समापन के लिए ‘भारत’, दूरदर्शी नेतृत्व और पूरी टीम को बधाई।”