नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ पर गंभीरता से विचार कर रही है और इसके चलते सरकार ने एक समिति का गठन भी किया है, जिसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर बनाई गई समिति 15 दिनों में ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिस पर संसद में चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है किंतु इस सत्र को बुलाने का एजेंडा अभी तक बताया नहीं गया है। किंतु कयास यही लगाए जा रहे है कि इस विशेष सत्र में ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर ही यह सत्र बुलाया गया है।