नई दिल्ली। जब से केंद्र सरकार की ओर से 18 से 22 सितंबर, 2023 तक संसद का स्पेशल सेशन बुलाए जाने कि घोषणा हुई है तभी से विपक्षी दल इसे लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस विशेष सत्र में एक देश-एक चुनाव संबंधित बिल ला सकती है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल अचानक से विशेष सत्र को बुलाए जाने के कारण सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे समय में जानकारी मिली है कि इस स्पेशल सेशन का आयोजन नए संसद भवन में किया जाएगा।
नए संसद भवन में सत्र
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र का आयोजन नए संसद भवन में किया जाएगा। सत्र की शुरुआत 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में होगी। इसके बाद गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 19 सितंबर को सत्र को नए संसद भवन में ले जाया जाएगा।
बीते 28 मई को पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। नया संसद भवन सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने के अलावा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और पुराने संसद भवन की तुलना में काफी बड़ा भी है। त्रिभुजाकार बना यह नया संसद भवन चार मंजिल का है जिसका निर्माण 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है।