न्यूयॉर्क। अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारत की स्थिति को ‘ओवरवेट’ में अपग्रेड कर दिया है। वहीं, चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग को घटाकर ‘इक्वल-वेट’ कर दिया है। बता दें कि इससे पहले Fitch ने डेट सीलिंग को देखते हुए अमेरिका पर आउटलुक डाउनग्रेड कर दिया था। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में कहा, “भारत में लंबी तेजी की शुरुआत होने वाली है।”
भारत का आउटलुक बढ़ा
मॉर्गन स्टेनली की लेटेस्ट रिपोर्ट में भारत का आउटलुक बढ़ाकर Overweight कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का भविष्य काफी हद तक चीन के अतीत के समान दिखता है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि एक दशक में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट चीन से आगे निकल जाएगा। मॉर्गल स्टेनली का मानना है कि भारत में पिछले कुछ सालों में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म देखने को मिले हैं, जिसका असर अब देखा जा सकता है। इन्हीं रिफॉर्म और आर्थिक स्थिरता से कैपेक्स और प्रॉफिट आउटलुक को सपोर्ट मिला है। बता दें कि भारत के अलावा, कोरिया पर Overweight का आउटलुक बरकरार है।
सेंसेक्स 68,000 के पार जा सकता है – मॉर्गन स्टेनली
मॉर्गन स्टेनली को भी उम्मीद है कि दिसंबर तक सेंसेक्स 68,500 अंक तक पहुंच जाएगा और उम्मीद है कि सूचकांक 25 साल के औसत 20x की तुलना में 20.5 गुना के अनुगामी मूल्य-से-आय गुणक पर व्यापार करेगा।फर्म का कहना है कि सेंसेक्स का 68 हजार का टार्गेट तब पूरा हो सकता है अगर कमोडिटी की कीमतों में महत्वपूर्ण वृद्धि की अनुपस्थिति रहे, अमेरिका में मंदी न आए और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने कार्यों पर रोक बनाए रखें।
चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया पर आउटलुक घटा
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने चीन, ताइवान पर आउटलुक को घटाया है। इसका मतलब है कि चीन और ताइवान दोनों को डाउनग्रेड कर Equalweight कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाजारों में तेजी रुकने लगी है। वहीं, ऑस्ट्रैलिया पर Underweight का नजरिया दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में अर्निंग डाउनग्रेड साइकिल में हैं और वैल्युएशंस महंगे हैं।