आज का दिन वाकई में कई मायनों में खास नजर आया। आज सुबह पांच बजे से भारतवंशी यहां पहुंच चुके थे। छह बजे से पूरी मीडिया यहां पर तैनात रही। वहां के समय के अनुसार 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में आगमन हुआ। सैरेमोनियल वेलकम का समय 10 बजे से 11 बजे के बीच का रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर पहुंचते हुए और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले यूएसए के तमाम गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उसके बाद जो बाइडेन ने हिंदुस्तान से साथ गए लोग विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की।
हमारी दोस्ती दुनिया के लिए पूरक होगी
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी गर्मजोशी से गले मिले। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका में लोकतांत्रिक व्यवस्थाए हैं। हमारे संविधान का सिद्धांत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है। हमारी दोस्ती दुनिया के लिए पूरक होगी। भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं। मैं यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति बिडेन और डॉ. जिल बाइडेन को धन्यवाद देता हूं।
भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान की धुन
पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ। मोदी मैजिक, भारत माता की जय के नारे भी इस दौरान लगते रहे। व्हाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान अमेरिकी सेना का बैंड भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। पीएम मोदी और जो बाइडेन सावधान की मुद्रा में इस दौरान खड़े नजर आए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए 600 भारतीय भी मौजूद होंगे।
पीएम मोदी का सैरेमोनियल वेलकम
व्हाइट हाउस के लॉन से लगी सीढ़ियों पर जहां भारत और अमेरिका के लगे हुए राष्ट्रीय ध्वज विश्व व्यवस्था का एक बहुत बड़ा संदेश अपने आप में देते नजर आए। जब सैन्य दस्ता उन दोनों झंडों को वहां से आगे मार्च करता हुआ लेकर गया तो वो इस पूरे विजिट, पूरे समारोह और दोस्ती का अपने आप में एक समावेश था। वो ये दिखा रहा था कि किस तरीके से पिछले कुछ समय से भारत और अमेरिका की दोस्ती कुछ इस प्रकार की रही है कि दोनों मिलकर अब विश्व को रास्ता दिखा रहे हैं।
बाइडेन ने किया स्वागत, पीएम बोले- और मजबूत होंगे दोनों देशों के रिश्ते
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। जो बाइडेन ने इसके कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री महोदय, व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है। बाइडेन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।
दुनिया की नजर क्यों इल मुलाकात पर टिकी?
रूस यूक्रेन के युद्ध को लेकर भारत का रुख और तमाम दबाव के बावजूद शांति की बात उसकी तरफ से की गई। लेकिन खुलकर आलोचना किसी देश की नहीं की। ये चर्चा का विषय भी रही। ऐसे में इस बात का भी आंकलन हो रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और जो बाइडेन के लिए क्यों जरूरी हैं?