राजसमंद। पीएम मोदी ने बुधवार को राजस्थान वासियों को 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी।
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी उस वक्त नाराज हो गए, जब सीएम अशोक गहलोत के संबोधन के दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे। पीएम मोदी ने तुरंत ही जनता को हाथ दिखाकर शांत रहने के लिए कहा, लेकिन जनता लगातार उनके नाम के नारे लगा रही थी।
पीएम मोदी ने न केवल लोगों को रुकने के लिए कहा बल्कि उन्होंने सीपी जोशी से लोगों को गहलोत को बोलने देने के लिए निर्देश देने के लिए भी कहा। पीएम मोदी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मंच साझा किया।
राजस्थान की जनता को बड़ी सौगात
बता दें कि नाथद्वारा पहुंचते ही पीएम मोदी के कार पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए राजस्थान के लोगों ने उनका स्वागत किया। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को रेलवे, राजमार्ग और चिकित्सा सुविधाओं सहित कई बड़ी सौगात दी। इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।