अहमदाबाद। तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य एवं अहिंसा यात्रा के प्रणेता शांतिदूत युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के अहमदाबाद प्रवास दौरान तेरापंथ भवन शाहीबाग में भामाशाह फाउण्डेशन संस्था को गुरुदेव का दर्शन व आशीर्वाद एवं मांगलिक सुनने का सौभाग्य मिला।
इस शुभ अवसर पर भामाशाह फाउण्डेशन के (राष्ट्रीय अध्यक्ष-शंकरलाल बाहेती एवं कार्यकारी अध्यक्ष-श्यामलाल ईनाणी, कोषाध्यक्ष सीए. लादूलाल जागेटिया कार्यकारिणी सदस्य सीए. कैलाशचन्द्र मुंदड़ा, सुरेशचन्द्र मुंदड़ा (अध्यक्ष-श्री माहेश्वरी सेवा समिति, अहमदाबाद) एवं उपाध्यक्ष-गोकुललाल सोडानी व मंत्री कैलाशचन्द्र ईनाणी, सुरेश बाहेती (अध्यक्ष-माहेश्वरी सेवा सदन, ओढ़व)
विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. हसमुख अग्रवाल (रेशम बाई होस्पिटल) डॉ. कमलकिशोर पोरवाल (कर्णावती होस्पिटल) जगदीश काबरा (श्रीनाथ ट्रेवल्स) भरत काबरा (काबरा एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स)
संजय ईनाणी (प्रिती साड़ी) कैलाश लढ़ा, उपस्थित रहे। भामाशाह के संस्थापक सुरेश मालाणी ने पधारे हुए सभी महानुभावों का परिचय करवाया। इस कार्यक्रम में भैरूलाल चौपड़ा (अध्यक्ष-प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा) कांतिलाल चोरडिया (अध्यक्ष-तेरापंथ सभा अहमदाबाद) राणमल भंसाली (भामाशाह टाइम्स) का विशेष सहयोग रहा।
द्वारा – राणमल भंसाली (अहमदाबाद)