अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, माता हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर तक अहमदाबाद आएंगे।
सिविल अस्पताल परिसर में स्थित यू एन मेहता अस्पताल में हीराबा को बुधवार सुबह ही लाया गया था।उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते जांच व उपचार के लिए हीराबा को यहां लाया गया। यहां उनका उपचार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मां की तबीयत के बारे में फोन पर जानकारी ली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। मां का हालचाल जानने एयरपोर्ट से वे सीधे यू एन मेहता अस्पताल पहुंचेंगे। हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे, वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे हैं। साथ ही असारवा विधायक दर्शना बेन वाघेला और दरियापुर के विधायक कौशिक जैन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
कल प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी का एक्सीडेंट हुआ
बीते दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की कार का कर्नाटक के मैसूरु में एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें बेट, बहु और पोते के साथ प्रह्लाद मोदी भी घायल हुए हैं। राहत की बात है कि इस हादसे में ज्यादा चोटें किसी को नहीं आई है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।