पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और उनके बड़े भाई सोमा भाई, अमृत भाई व छोटे प्रह्लाद भाई, पंकज भाई ने मुखाग्नि दी। अंतिम सफर में पार्थिव देह के साथ शव वाहन में ही बैठे रहे
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया, 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।
पीएम मोदी ने हीरा बा के लिए ट्विटर पर लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है।
वह 100 साल की थीं। हाल ही में उन्हें उनकी खराब स्वास्थ्य के कारण अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
वह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और वहां मां को अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद मां की अर्थी को कांधा दिया और परिवार के साथ ही एंबुलेंस में बैठकर गांधी नगर स्थित सेक्टर 30 के श्मशान घाट पहुंचे। बीते 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर एक खास ब्लॉग लिखकर अपनी मां से जुड़ी यादों को भी साझा किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से कितना प्यार करते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में कितना अहम मानते हैं, ये किसी ने नहीं छुपा। उन्होंने घर भले ही छोटी उम्र में छोड़ दिया, लेकिन मां के स्नेह और दुलार से दूर नहीं हुए। आज तक ऐसा कोई खास मौका नहीं गया, जिसमें वे अपनी मां का आशीर्वाद न लिया हो।
हीरा बा मोदी का परिचय
पीएम की माताजी हीराबेन मोदी का पूरा नाम हीराबेन दामोदर दास मोदी है उनका जन्म 1922 में हुआ था हीराबेन अपने पुत्र पंकज मोदी, जो नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई हैं। गांधीनगर शहर के पास रायसण गांव में 15, वृंदावन सोसाइटी में रहते हैं। वे सूचना विभाग में काम करते थे, जहां से वे डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर्ड हुए हैं।
हीराबा पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में ही रहती थी इनका गृहनगर गुजरात मेहसाणा के वड़नगर में है हीराबेन के पति यानी पीएम मोदी के पिताजी का नाम स्व. दामोदर दास मूलचंद मोदी है हीराबेन के पांच बेटा और एक बेटी है। बेटो के नाम – 1. सोमा भाई मोदी 2. अमृत भाई मोदी 3. नरेंद्र भाई मोदी 4. प्रह्लाद भाई मोदी 5. पंकज भाई मोदी है, जबकि बेटी का नाम वसंतीबेन हसमुख लाल मोदी है साल 1922 में हीराबेन मोदी का जन्म हुआ था। अभी उनकी उम्र 100 साल है।
पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, देश में शोक की लहर, देश-दुनिया के नेता दे रहे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। मोदी की माता के निधन का समाचार सुनते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई लोगों ने हीराबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार ने दिया संदेश
पीएम मोदी के परिवार ने मां हीराबा के निधन पर एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम इस कठिन समय में उनके लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुत्रधर्म’ के बाद ‘राजधर्म’ निभाने में जुट गए मोदी
मां हीराबेन को आखिरी विदाई देने के बाद कर्म पथ पर पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी