नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर में मेयर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर की काउंसिल को संबोधित किया।
मेयर समिट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,
हम राजनीति में आए है तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं। सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है। सुशासन के जरिए किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते है, इसके लिए हम काम करते हैं।
पीएम ने मेयर और डिप्टी मेयर की परिषद को संबोधित किया –
तो वहीं, गुजरात में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर की काउंसिल को संबोधित कर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है।
सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है। इसलिए इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है।