दाहोद। पंचमहाल जिले के यात्राधाम पावागढ़ मंदिर के शिखर पर अब श्रद्धालु महाकाली को ध्वजा चढ़ा सकेंगे।
इसकी घोषणा मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है।
ट्रस्ट की ओर से की गई घोषणा के अनुसार यह नियम आगामी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा। ध्वजा चढ़ाने के इच्छुक यजमानों को मंदिर की ओर से ध्वजा और प्रसादी दी जाएगी।
ध्वजा चढ़ाने वाले मां के भक्तों के लिए पूजा – अर्चना की भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था कराई जाएगी।
मंदिर में रोजाना पांच यजमान ही ध्वजा चढ़ा सकेंगे।