22 C
Ahmedabad
Monday, December 23, 2024

पीएम मोदी, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत केंद्रीय मंत्रियों ने ‘सदैव अटल’ जाकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित ‘‘सदैव अटैल” जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी ‘‘भारत रत्न” वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। ‘‘सदैव अटल” वाजपेयी का स्मारक है।

साल 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

पत्रकार से राजनेता बने अटल बिहारी वाजपेयी के पहले ही भाषण से मुरीद थे नेहरू

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिनकी दोस्ती पक्ष हो या विपक्ष हर किसी से रही थी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में अटल बिहारी वाजपेयी एक आम आदमी से लेकर राजनीतिक व देश के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे, साल 1957 से लेकर 2009 तक अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीतिक सफर अनवरत चलता रहा और 16 अगस्त साल 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया।

तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था और वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने हालांकि, साल 1996 में जब वे पीएम बने थे, इस दौरान उनकी सरकार मात्र तेरह दिनों में गिर गई थी।
इसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल 13 महीने और फिर साल 1999 में वे जब प्रधानमंत्री बने तो अपने कार्यकाल को 2004 तक पूरा किया। वाजपेयी बाल अवस्था में ही आरएसएस से जुड़ गए थे, इसी के साथ उनके अंदर सामाजिक कार्यों और बदलावों को लेकर रूची बढ़ती गई और वे भी सामाजिक कार्यों को करने में दिलचस्पी रखते थे। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पहले एक पत्रकार थे, इसके साथ ही वे कविता लेखन-पाठन का काम भी किया करते थे।

पंडित नेहरू ने भी अटल जी के भाषणों को सराहा

संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों को पंडित नेहरू जैसे राजनीतिक विरोधियों ने भी सराहा. नेहरू ने कहा था कि एक दिन तुम देश के प्रधानमंत्री बनोगे। बाद में ये बात सच साबित हुई और वे देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने, नेहरू ने ये बात तब कही थी जब एक दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दिल्ली में ब्रिटिश नेता से अटल बिहारी वाजपेयी की मुलाकात करवाई इस दौरान नेहरू ने अटल का परिचय देते हुए कहा, इनसे मिलिए, यह युवा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा।

कभी किसी को शिकायत का नहीं दिया मौका

लंबे समय तक राजनीति में रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी किसी के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था। उन्होंने संसदीय दल में एक विरोधी दल के नेता और बाद में एक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की अपने पूरे जीवन में अजातशत्रु रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की खूबियों और उपलब्धियों की एक लंबी सूची है। अपने आचरण और व्यवहार में वे एक ऐसे व्यक्ति रहे जिसने कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। वाजपेयी के नेतृत्व की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे एनडीए सरकार के जिन्होंने गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर 5 साल बिना किसी समस्या के पूरे किए. उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी, जिसमें 81 मंत्री थे।

Bhamasha
Bhamasha
We are One of the Largest News Paper In Gujarat actively participating in Political , social , Finance and Business News , Thousands of readers taking benefit of Bhamasha times Since 2009.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles