नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अपने दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो 31 साल पुराना है और इसे पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शेयर किया है। जयराम द्धारा शेयर किए गए वीडियो में बीजेपी के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, राजीव गांधी की दरियादिली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मई 1991 में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई। राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे। वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे- एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि आपने देश के लिए जो सपना देखा, उसे पूरा कर सकूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता श्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था। एक ऐसा भारत, जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नयी प्रौद्योगिकी के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले।”
All articles are explained nicely.